Every year on 2 January is punyatithi of Maheshwari Ratna Seth Damodar Das Rathi. His punyatithi is observed on this day by the Maheshwari community and people of India who were inspired by him. The year 2018 is the puny shatabdi year of Seth Damodar Das Rathi, Maheshwari Samaj will observed this puny shatabdi year as "Seva Varsh (Service Year)".
हर वर्ष 2 जनवरी को माहेश्वरी रत्न सेठ दामोदर दास राठी की पुण्य तिथि होती है। इस दिन माहेश्वरी समाज और उनसे प्रेरित भारत के लोगों द्वारा उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है। वर्ष 2018 सेठ दामोदर दास राठी का पुण्य शताब्दी वर्ष है, माहेश्वरी समाज इस पुण्य शताब्दी वर्ष को "सेवा वर्ष" के रूप में मनाएगा।
माहेश्वरी समाज की ओरसे देशभर में मनाई जाएगी माहेश्वरीरत्न सेठ दामोदर दास राठी पुण्य शताब्दी
तिलक युग के भामाशाह और माहेश्वरी समाज का राजा (King of Maheshwari Community) के नाम से सुप्रसिद्ध, निष्काम दानी, भारत के उज्वल पुरूष-रत्न, भारतमाता के सच्चे सपूत, मारवाड़ मुकुट, माहेश्वरी रत्न शेठ दामोदरदासजी राठी के पुण्य शताब्दी वर्ष को "सेवा वर्ष" के रूप में मनाएगा माहेश्वरी समाज। पुण्य शताब्दी वर्ष 2018 को पूरे साल देशभर में मनाया जायेगा। पुण्य शताब्दी वर्ष में प्रति माह जन सेवा एवं समाजसेवा से जुडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शेठ दामोदरदासजी राठी की पुण्य शताब्दी 2 जनवरी 2018 को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर, श्रद्धांजलि अर्पित करके पुण्य शताब्दी वर्ष की शुरुवात होगी।
माहेश्वरी समाज के लिए कार्य करनेवाले सभी संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा देशभर में 'माहेश्वरीरत्न सेठ दामोदरदास राठी पुण्य शताब्दी वर्ष' को मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में शेठ दामोदरदासजी राठी के जीवन परिचय को, उनके विचारों को घर घर तक पहुचानें का अभियान चलाया जाएगा, युवा पीढ़ी को, बच्चों को माहेश्वरी समाज में जन्मे इस महापुरुष के बारे में बताया जाएगा, स्मरणोत्सव का आयोजन किया जायेगा, स्वच्छता अभियान, वृक्षावरोपण (पौधारोपण), बाल संस्कार शिबिर, खेल प्रतियोगिताएं, रक्तदान शिविर, योग शिबिर आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। माहेश्वरी अखाड़ा की ओरसे अनुरोध है की- माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं में, सभी माहेश्वरी धर्मशाला और माहेश्वरी भवन में माहेश्वरीरत्न सेठ दामोदरदास राठी का फोटो लगाया जाएँ। माहेश्वरी अखाड़ा सभी समाजबंधुओं एवं देशभर के सभी माहेश्वरी संगठनों से आवाहन करता है कि वे 2 जनवरी 2018 को शेठ दामोदरदासजी राठी की पुण्य शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करें, पुण्य शताब्दी निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करे, इस पुण्य शताब्दी वर्ष में अपना विशेष योगदान देकर कार्य करे और समाज का नाम गौरवान्वित करें।
माहेश्वरीरत्न सेठ दामोदर दास राठी के जीवन परिचय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर click करें > माहेश्वरी रत्न शेठ दामोदर दास राठी का जीवन परिचय
No comments:
Post a Comment